top of page
trajneesh-2.jpg

वर्दी में जीवनयापन राष्ट्र को समर्पित विगत तीन दशकों से ! कलम से यारी पुरानी पर हालिया जगज़ाहिर ! आजीवन विद्यार्थी समय और साहित्य का ! राशि सिंह, पसंदीदा रंग नीला, जीवन चलने का नाम !

यदाकदा लिखता हूँ, साझा करता हूँ क्योंकी महसूस करता हूँ ! जीवन यात्रा में एक यायावर की तरह सदियों से जगह, लोग, मौसम और हालात सब बदलते देखता रहा हूँ, अभी भी देख रहा हूँ...
नश्वर है सब कुछ, सिवाए सत्य के...ये जानते हुए भी मानव व समाज के संवेदनहीन सफलता की चाहत में अतिश्योक्ति पूर्ण प्रयास से मर्माहत होकर भावना को कलमबद्ध करता हूँ... जब तक कुछ और सार्थक नहीं कर सकता !


पढ़िए, आनंद और फ़ुर्सत से, अच्छी लगे तो साझा करें, पसंद आए तो टिप्पणी लिख डालिए..मानव और मानवता  को जोड़ने के लिए साहित्य के माध्यम से अपना योगदान किजीए !


~टी रजनीश

bottom of page