top of page

जीवन उत्सव

  • टी रजनीश
  • May 30, 2023
  • 1 min read

जीवन उत्सव है

अनंत आनंद का

जन्म से मृत्युपर्यंत का

क्षण में प्रण में या हो रण में

मृगतृष्णा में कस्तूरी ग्रहण का

जीवन उत्सव है

आनंद के ऊर्जा संचरण का


जीवन उत्सव है

करूणा,प्रेम, दया धर्म का

भोर से तम घनघोर अस्ताचल का

उष्ण ,शीत या समशीतोष्ण का

दान का,दीप का,ज्ञान के प्रदीप का

धरा को सुन्दर सजल सजीव करने का

जीवन उत्सव है

मानवीय उपमा और उष्मा के संचलन का


जीवन उत्सव है

दुख,अंधकार से मुक्ति का

पीड़ा,प्रचंड आघात से बचने की युक्ति का

पराजय नकारात्मक कारण व कारक शक्ति का

अर्थ में, मद में ,सामर्थ्य में

मानवता के कष्ट हरण का

जीवन उत्सव है

सजीव को ,निर्जीव को धरा योग्य धारण करने का !!

Comments


bottom of page